<
क्रं. योजना का नाम अर्हता आवेदन करने का तरीका आवेदन करने की अंतिम तिथि प्राप्‍त करने वाली राशि प्रभारी प्राध्‍यापक का नाम एवं मोबाइल नम्‍बर
1 गांव की बेटी योजना (स्‍नातक स्‍तर की छात्राओं हेतु) गांव की शाला से 12 वीं प्रथम श्रेणी में उत्‍तीर्ण) ऑन लाइन आवेदन की हार्ड प्रति संस्‍था में जमा करें प्रोर्टल प्रारंभ होने के 01 माह के भीतर रू. 5000 वर्षिक डॉ. मधुलिका श्रीवास्‍तव 94251-24248
2 प्रतिभा किरण योजना (स्‍नातक स्‍तर की छात्राओं हेतु) शहर की शाला से 12 वीं प्रथम श्रेणी में उत्‍तीर्ण नगर निगम से बी.पी.एल. कार्ड जारी आनलाइन आवेदन की हार्ड प्रति संस्‍था में जमा करें प्रोर्टल प्रारंभ होने के 01 माह के भीतर रु. 5000 वार्षिक डॉ. पूनम मिश्रा 94249-74841
3 विक्रमादित्‍य योजना( स्‍नातक स्‍तर के सामान्‍य वर्ग के छात्रों हेतु) 12वीं प्रथम श्रेणी में उत्‍तीर्ण/वार्षिक आय सीमा रु. 54000/- आनलाइन आवेदन की हार्ड प्रति संस्‍था में जमा करें प्रोर्टल प्रारंभ होने के 01 माह के भीतर रु. 2500 वार्षिक डॉ0 अर्पित अवस्‍थी 79876-43031
4 अनुसूचित जाति पोस्‍ट मैट्रिंक छात्रवृत्ति अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र धारी विद्यार्थियों हेतु आय सीमा रु. 250000/- आनलाइन आवेदन की हार्ड प्रति संस्‍था में जमा करें प्रोर्टल प्रारंभ होने के 01 माह के भीतर जिला संयोजक आदिम जाति कल्‍याण बिभाग रीवा द्वारा की गई फीस मैंपिंग के अनुसार छात्रवृत्ति देय होगी डॉ. भावना साहू 942443-31600
5 अनुसूचित जनजाति पोस्‍ट मैट्रिक छात्रवृत्ति अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र धारी विद्यार्थियों हेतु आय सीमा रु. 250000/- आनलइान आवेदन की हार्ड प्रति संस्‍था में जमा करें प्रोर्टल प्रारंभ होने के 01 माह के भीतर जिला संयोजक आदिम कल्‍याण विभाग रीवा द्वारा की गई फीस मैपिंग के अनुसार देय होगी डॉ. भावना साहू 942443-31600
6 पिछड़ा पोस्‍ट मैट्रिक छात्रवृत्ति पिछड़ा वर्ग प्रमाणपत्र धारी विद्यार्थियों हेतु आय सीमा रु. 100, 000/- आनलइान आवेदन की हार्ड प्रति संस्‍था में जमा करें प्रोर्टल प्रारंभ होने के 01 माह के भीतर सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग द्वारा की गई फीस मैपिंग के अनुसार छात्रवृत्ति देय होगी डॉ. भावना साहू 942443-31600
7 अल्‍पसंख्‍यक नेशनल छात्रवृत्ति अल्‍पसंख्‍यक प्रमाण पत्र धारी विद्यार्थियों हेतु आनलइान आवेदन की हार्ड प्रति संस्‍था में जमा करें प्रोर्टल प्रारंभ होने के 01 माह के भीतर अल्‍पसंख्‍यकों को शासन के नियमानुसार मुस्लिम, गिश्चिन सिक्‍ख, बौद्ध , जैन , पारसी डॉ. शशि त्रिपाठी 942443-15957
8 आवास सहायता योजना रीवा नगरनिगम क्षेत्र में किराये के मकान में रह रहें अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों हेतु आनलइान आवेदन की हार्ड प्रति संस्‍था में जमा करें प्रोर्टल प्रारंभ होने के 01 माह के भीतर जिला संयोजक आदिम जाति कल्‍याण विभाग रीवा द्वारा की गई फीस मैपिंग के अनुसार छात्रवृत्ति देय होगी डॉ. अजय कुमार 92004-626115
9 अनुसूचित जनजाति विज्ञान प्रोत्‍साहन राशि बी.एस.सी.प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों हेतु आनलइान आवेदन की हार्ड प्रति संस्‍था में जमा करें 30 सितम्‍बर 3000/- प्रति छात्र डॉ. अजय कुमार 92004-626115
10 डॉ. श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी योजना 12 वीं कक्षा में 80% या अधिक अंक प्राप्‍त विद्यार्थियों लिए आय सीमा रु. 300,000/- आनलइान आवेदन की हार्ड प्रति संस्‍था में जमा करें 30 सितम्‍बर 300/- प्रतिमाह 1. पाठ्यक्रम फीस प्रतिपूर्ति 2. 1500 प्रतिमाह निर्वान भत्‍ता 3. नगर पालिका 500/- प्रतिमाह, नगर निगम में 300/- डॉ. संध्‍या शुक्‍ला94247-87217
11 नि: शक्‍त विद्यार्थियों को कंप्‍यूटर एवं प्रबंधन में शिक्षा प्राप्‍त करने हेतु जीवन निर्वाह परिवहन भत्‍ता कंप्‍यूटर एवं प्रबंधन विषय में अध्‍ययनरत नि:शक्‍त विद्यार्थियों हेतु पालक की आय सीमा 1 लाख वार्षिक से अधिक ना हों विभाग की वेबसाइट WWW.highereducation.gov.in में मार्गदर्शी सिद्धांत एवं आवेदन का प्रारूप प्राप्‍त करें 31 अक्‍टूबर आवेदन पत्र 31/10/2018 तक समस्‍त क्षेत्रीय अतिरिक्‍त संचालक, उच्‍च शिक्षा विभाग को प्राप्‍त हो जाये। डॉ. अजय कुमार 92004-626115
12 एकीकृत/संस्‍कृत/ छात्रवृत्ति सामान्‍य शिक्षण में अध्‍ययनरत विद्यार्थियों के लिए 12 वीं कक्षा में 60 प्रतिशत एवं स्‍नातक में 55 प्रतिशत अंक न्‍यूनतम विभाग की वेबसाइट WWW.highereducation.gov.in में मार्गदर्शी सिद्धांत एवं आवेदन का प्रारूप प्राप्‍त करें 31 अक्‍टूबर 300/- अथवा 600/- प्रतिमाह डॉ. आर.पी. चतुर्वेदी 94246-38148
13 अनुसूचित जाति/ जनजाति के विद्यार्थियों हेतु पी.एच.डी. छात्रवृत्ति इस महाविद्यालय में शोधार्थी के रूप में पंजीकृत अनुसूचित जाति/जनजाति के विद्यार्थियों हेतु विभाग की वेबसाइट WWW.highereducation.gov.in में मार्गदर्शी सिद्धांत एवं आवेदन का प्रारूप प्राप्‍त करें 31 अक्‍टूबर 800/- प्रतिमाह (शासन के आदेशानुसार यथा समय संशोधित) डॉ. सुनील कुमार सोंधिया 94073-06484
14 सामान्‍यस अनुसूचित जाति/ जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के दिव्‍यांग विद्यार्थियों को शोध उपाधि इस महाविद्यालय में शोधार्थी के रूप में पंजीकृत सामान्‍य अनुसूचित जाति/ जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के दिव्‍यांग विद्यार्थियों हेतु विभाग की वेबसाइट WWW.highereducation.gov.in में मार्गदर्शी सिद्धांत एवं आवेदन का प्रारूप प्राप्‍त करें 31 अक्‍टूबर 800/- प्रतिमाह (शासन के आदेशानुसार यथा समय संशोधित) डॉ. सुनील कुमार सोंधिया 94073-06484
15 उच्‍च शिक्षा ऋण गारंटी योजना विभिन्‍न पाठ्यक्रम में गरीब मेघावी विद्यार्थी जिन्‍हें उच्‍च शिक्षा हेतु ऋण की आवश्‍यकता है आय सीमा रु. 300000/-(तीन लाख ) आवेदन संबंधित बैंक द्वारा निर्धारित प्रारूप पर बैंक में निमानुसार करें प्रवेश के 1 माह तक अधिकतम 7.50 लाख रु. विदेश शिक्षा 15 लाख रु. तक के ऋण डॉ. आर.पी. चतुर्वेदी 94246-38148
16 मुख्‍यमंत्री मेधावी विधार्थी योजना 12 वीं में माध्‍यमिक शिक्षा मंडल में 70 प्रतिशत अंक सी.बी.एस.सी. में एन.एस.ई. में 85 प्रतिशत या अधिक पिता पालक की आय रु. 6 लाख से कम तकनीकि शिक्षा विभाग में आनलाइन फार्म भर कर हार्ड कापी महाविद्यालय में जमा करें 30 सितम्‍बर विधार्थी का देय शुल्‍क राज्‍य शासन द्वारा वहन किया जाता है। डॉ. अर्पिता अवस्‍थी 79876-43031
17 अनुसूचित जाति/जनजाति के नियमित अध्‍ययनरत विधार्थियों को नि:शुल्‍क पुस्‍तकें/ स्‍टेशनरी प्रदाय योजना स्‍नातक /स्‍नातकोत्‍तर पाठ्यक्रम में नियमित अध्‍ययन अनुसूचित जाति/जनजाति के विद्यार्थी पाठ्यपुस्‍तक एवं लेखन सामग्री प्राप्ति के लिए पात्र विधार्थी ग्रंथालय से संपर्क करें विधार्थी का देय शुल्‍क राज्‍य शासन द्वारा वहन किया जाता है। डॉ. अरुणेन्‍द्र सिंह परिहार 98932-53941
18 उत्‍कृष्‍ट मेधावी छात्र पुरस्‍कार शासकीय महाविद्यालय में अध्‍ययनरज कला, वाणिज्‍य एवं विज्ञान संकाय के प्रत्‍येक संकाय में सर्वाधिक अंक प्राप्‍त करने वाले मेधावी विधार्थियों को राशि रु. 1.00 लाख प्रतिमाह डॉ. आर.पी. चतुर्वेदी 94246-38148
19 मुख्‍यमंत्री जनकल्‍याण (शिक्षा प्रोत्‍साहन योजना) असंगठित कर्मकार मध्‍य प्रदेश शसन के श्रम विभाग में विद्यार्थियों के माता -पिता का असंगठित कर्मकार के रूप में पंजियन हो। पंजीयन एवं प्रवेश के समय असंगठित कर्मकार के रूप में पंजीयन हो। स्‍नातक स्‍तर पर प्रवेश की अंतिम तिथि नि:शुल्‍क प्रवेश डॉ. अर्पिता अवस्‍थी 79876-43031