MPHIL ENTRNACE TEST REGISTRATION 2020

Online Mphil Entrance Test Registration Process will be consist of following 5 steps so please follow the steps care fully

आवश्यक निर्देश:-

  • अपने Id और secret key को सुरक्षित रखें भविष्य मे इसके द्वारा आप और भी जानकारियाँ प्राप्त कर सकेंगे।

  • सभी जानकारियों को सही व स्पष्ट रूप से भरें।

  • मोबाइल नंबर अनिवार्य है,और वहीं मोबाइल नंबर दोबारा किसी दूसरे आवेदक के लिए उपयोग नहीं किया जा सकता है

  • खुद का मोबाइल नंबर नहीं है तो किसी रिश्तेदार का मोबाइल नंबर का उपयोग किया जा सकता है, मोबाइल नंबर आप को याद रकना भी होगा

रजिस्ट्रेशन फार्म भरने के दौरान छात्र अपना व्हाटसअप वाला मोबाइल नं0 एवं स्वयं की ईमेल आईडी0 ही डाले भविष्य में सभी सूचनायें इन्ही के माध्यम से प्रदान की जायेगी। प्रथम स्टेप में व्यक्तिगत जानकारी प्रविष्ट करने के पश्चात् रजिस्ट्रेशन नं0 जनरेट हो जायेगा, दूसरे स्टेप में फोटो अपलोड करनी है तथा तीसरे स्टेप में विषय का चुनाव करके सबमिट करना है। इसके पश्चात् अंत में आपको भरा हुआ फार्म प्रिंट करना है। अब रजिस्ट्रेशन नं0 का प्रयोग करके स्टेट बैंक कलेक्ट के माध्यम से 1500/- रजिस्ट्रेशन शुल्क आनलाइन जमा करना है। शुल्क आनलाइन जमा करने के पश्चात् फार्म के साथ फीस की रसीद एवं सभी आवश्यक दस्तावेज लगाकर महाविद्यालय के फीस शाखा में जमा करना है।
1 Basic Information (Basic detail Name, Father's Name, Qualification detail etc.)
2 Upload Photo (photo with Signature)  Click here to get Sample for photo and signature
3 Fill Course and Subject (Choice filling for Course and Subject in which candidate is interested to take admission)
4 Generate Chalan ( For depositing Online Admission fees through State Bank Collect)
5 Print Filled Application Form ( 2 Copy of Filled Application form 1-Candidate and 2-To submit on College with attested copy of all records)